Following is required to fillup the online registration form:
महाविद्यालय में नामांकित इन्टरमीडिएट परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनका परीक्षा प्रपत्र दिनांक 14.09.2024 से दिनांक 20.09.2024 तक ऑनलाईन भरा जायेगा। इन्टरमीडिएट 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र/छात्रा नामांकन/पंजीयन शुल्क जमा करने के समय https://rdscollege.cmsapps.in पर जिस User Id एवं Password से नामांकन / पंजीयन किये है, उससे लॉगिन कर परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। सत्र 2023 से पूर्व के नामांकित छात्र/छात्राएँ नये Email Id का प्रयोग करते हुए अपना Account Create करेंगे तथा माँगी गयी जानकारी को भरेंगे। परीक्षा फार्म शुल्क जमा करने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करेंगेः-
1. सर्वप्रथम छात्र/छात्रा महाविद्यालय के संबंधित संकाय (वाणिज्य काउन्टर संख्या 01, विज्ञान काउन्टर संख्या 02 एवं कला काउन्टर सख्यां 03) से अपना पंजीयन एवं परीक्षा प्रपत्र प्राप्त करेंगे।
2. https://rdscollege.cmsapps.in पर परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद उसकी प्रिंट प्रति एवं परीक्षा फार्म के साथ पंजीयन, मैट्रिक का अंक पत्र, प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र (जिसके पास जाति प्रमाण-पत्र हो) की एक प्रति में अवश्य संलग्न करेंगे। महाविद्यालय के संबंधित संकाय (वाणिज्य काउन्टर संख्या 01, विज्ञान काउन्टर संख्या 02 एवं कला काउन्टर सख्यां 03) से अपना परीक्षा प्रपत्र जॉच कराने के बाद हीं लेखा शाखा (काउन्टर संख्या 07, 08 एवं काउन्टर सख्यां 09) काउन्टर पर जमा करेंगे। परीक्षा शुल्क निम्न प्रकार है:-